शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर गाजियाबाद के दर्शक विकास पंडित ने कहा, इन आतंकवादियों और इनके समर्थकों को मैं सरकार से अपील करूंगा कि इन्हें एक साथ फांसी पर लटका देना चाहिए.
#DelhiRiots #DeshKiBahas