¡Sorpréndeme!

डिबेट में कहां से आतंकवादी लेकर आते हैं, मैं ऐसे लोगों से बात नहीं करना चाहूंगा : संबित पात्रा

2020-09-14 9 Dailymotion

शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्‍या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, ये लोग जब डिबेट में हारने लगते हैं तो विक्टिम कार्ड खेलने लगते हैं. ये लोग याकूब मेमन जैसे आतंकी के लिए भी रात को कोर्ट खुलवाने पहुंच गए थे. मैं तो आदरणीय गृहमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दंगों को लेकर त्वरित कार्रवाई की. आप लोग लाशों पर राजनीति करना बंद कीजिए. जब आप डिबेट में शाब्दिक दंगे करते हैं तो सड़क पर क्या करते होंगे. आप लोग डिबेट में कहां से आतंकवादी लेकर आते हैं, मैं ऐसे लोगों से बात नहीं करना चाहूंगा.
#DelhiRiots #DeshKiBahas