भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल में युवक की मौत के बाद देर रात आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के साथ मारपीट कर दिया। मारपीट के दौरान डॉक्टरों को चोट लग गई। दरअसल मामला नवगछिया थाना क्षेत्र का है, जहां सिमरा निवासी रॉबिन मिश्रा करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।