¡Sorpréndeme!

पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बेटे ने रची थी ऐसी साजिश

2020-09-14 13 Dailymotion

पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बेटे ने रची थी ऐसी साजिश
#lockdown #coronavirus #pita #beta #sajis #dant #sajis
सीतापुर में 3 दिन पूर्व हुए संदिग्ध अपहरणकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए अपह्रत युवक को सकुशल बरामद कर कर लिया हैं। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखनऊ के एक निजी होटल के कमरे से बरामद किया हैं। पुलिस के इस खुलासे ने सभी के होश उड़ा के रख दिये हैं। पुलिस का कहना हैं कि युवक का किसी ने अपहरण नही किया था बल्कि वह माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर स्वयं ही घर से भागकर अपहरण की कहानी रची थी। पुलिस का कहना हैं कि वह इससे पहले भी घर से भागकर अपनी प्रेमिका के साथ उसी होटल में रुक चुका हैं जो कि होटल के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। अपह्रत बेटे को अपने करीब पाकर जहां परिवार वाले एक तरफ खुश है तो कहीं नाराजगी भी हैं। पुलिस ने युवक को बरामद करने के बाद राहत की सांस ली हैं।