¡Sorpréndeme!

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित कैदी का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज आया सामने

2020-09-13 46 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। पॉक्सो एक्ट का कैदी पुलिस कस्टड़ी से हथकड़ी लगा हुआ फरार हो गया। न्यायालय में पेश करने को लेकर जिला मुख्यालय जाते समय बाइक में पेट्रौल भराने के दौरान पाक्सो एक्ट का कैदी के फरार होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। पुलिस खेतों में आरोपी की तलाश कर रही है। वही जिस पेट्रोल पम्प से आरोपी फरार हुआ है उसका सीसीटीवी वायरल हो गया है जिसमे एक बाइक से एक सिपाही और होमगर्ड आरोपी को बैठा कर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुँचते है और वही पर आरोपी और होमगर्ड गाड़ी से उतर जाते है और एक सिपाही गाड़ी में पेट्रोल भरवाने लगता है इतने में आरोपी मौका पाकर हथकड़ी सहित फरार हो जाता है और उसके पीछे होमगार्ड भी भागता दिखाई दे रहा है वही पुलिस आरोपी की सरगर्मी से खेतो में तलाश कर रही है।