¡Sorpréndeme!

नहीं रुक रहा है तीन तलाक का मामला, महिला ने उच्च अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार

2020-09-12 12 Dailymotion

कांधला कस्बे में किराए पर रह रहे पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। उसके बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने दो बच्चे भी साथ ले गया। पीड़ित महिला ने पति सहित तीन आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जनपद मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती की शादी आठ साल पहले चरथावल थाना क्षेत्र निवासी वसीम के साथ हुई थी। शादी के बाद सब ठीक-ठाक चलता रहा। इस दौरान महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। पिछले कई महीनों से दंपती के बीच विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते दंपती चार माह पूर्व अपने दोनों बच्चों को लेकर कस्बे में आ गए ओर एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगे। आरोप है कि कई दिन पहले युवक का पिता व उसका भाई उसके घर पर आए थे। महिला का आरोप है कि परिजनों के कहने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। उसके बाद दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले गया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि कई दिन बाद बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।