¡Sorpréndeme!

विद्युत की हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा

2020-09-12 4 Dailymotion

बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र के भिलवल चौराहे पर स्थित ट्रांसफॉर्मर देर रात धू-धू कर जलने लगा। गलीमत ये रही कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति आस पास नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता था।जानकारी के मताबिक भिलवल चौराहे की तरह आने वाली हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते ज्यादा वोल्टेज सप्लाई हो गया था। जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा। जिससे भिलवल चौराहे की बिजली गुल हो गई।बिजली सप्लाई ठप हो जाने से लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।