¡Sorpréndeme!

रिटायर्ड टीचर बना तांत्रिक उसके बाद जो हुआ, मचा कोहराम

2020-09-12 25 Dailymotion

रिटायर्ड टीचर बना तांत्रिक उसके बाद जो हुआ, मचा कोहराम
#lockdown #coronavirus #teacher #Tantrik #macha kohram
सीतापुर में अपराधी किस तरह बेखौफ हो चुके है इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली। यहां मंदिर पर तंत्र मंत्र करने गए एक तांत्रिक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बेख़ौफ़ अपराधियो ने इस बार कोतवाली से चंद मीटर की दूरी पर ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दे डाला और फरार हो गए। हत्या की इस वरदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप हुआ हैं। पुलिस ने मौक़ाय वारदात से खून से सना एक चाकू बरामद किया हैं। पुलिस घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी हैं लेकिन अभी तक किसी घटना के कारणों और हत्यारों तक नही पहुंच सकी हैं।