¡Sorpréndeme!

आजम खान की बहन नसीर खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

2020-09-12 211 Dailymotion

आजम खान की बहन नसीर खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
#lockdown #coronavirus #azam khan #nasir khana #chargesheet #court
रामपुर । आज सांसद आजम खां के बड़े बेटे अदीब खान समेत उनकी बड़ी बहिन और उनके बेहद करीबी मित्र व चमरोआ के वर्तमान सपा विधायक नसीर खां के खिलाफ पुलिस ने एडीजे 6 की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। खास बात ये है की मौलाना मोहम्मद अली जोहर विश्वविद्यालय के भीतर तमाम जमीने वहां की किसानो की जबरिया सांसद आजम खान ने कब्जाई। उसी को लेकर कई केस दर्ज हुए। कई मुकद्दमों में आरोप पत्र भी दाखिल गए पर पुलिस की तफ्तीश में ये तीन नाम फिर सामने आए हैं।जिसमें एक चमरोआ के विधायक हैं दूसरे आजम खान के बेटे हैं तीसरी आजम खान की बड़ी बहिन है।