¡Sorpréndeme!

राजस्थान के झुंझुनूं में शिक्षक ने माता-पिता पर बरपाया कहर, देखें वायरल वीडियो

2020-09-12 1,182 Dailymotion

झुंझुनूंं। भारतीय संस्कृति में गुरू का दर्जा भगवान से भी ऊपर दिया गया है, लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के गांव जसरापुर की ढाणी रामा तन जसरापुर में एक शिक्षक ने अपने बूढे माता-पिता को डंडे से बेरहमी से पीट कर मानवता और शिक्षक के दर्जे को शर्मसार कर दिया है। कृष्ण नगर तन बड़ाउ की सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यपक के पद पर कार्यरत इस शिक्षक की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है।