¡Sorpréndeme!

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग के 6 लोग अरेस्ट किए गए

2020-09-11 58 Dailymotion

कानपुर। डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी वेस्ट, एसपी साउथ और एएसपी ट्रेनी सीओ बाबूपुरवा और स्वाट टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग के 6 लोग अरेस्ट। मोबाइल पर ओवर और रनों के अलावा टीम के हार जीत पर लगाते थे सट्टा। पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से लगभग 93, 72, 130 व 27000 की नेपाली करेंसी। 11 मोबाइल, 1 लैपटॉप, रजिस्टर बरामद हुआ। फजलगंज नजीराबाद और काकादेव इलाको से हुई गिरफ्तारी। गिरोह का सरगना सोनू सरदार जयपुर में बैठकर चला रहा है सिटी में सट्टे का नेटवर्क। विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई का साथी ईशान भाटिया भी हुआ अरेस्ट।