कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे के बीच चल रही जंग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है. लेकिन शरद पवार ने शिवसेना का बचाव किया. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि यह कंगना और राज्य सरकार के बीच का मसला नहीं है. इस मामले में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं था.
#Sharadpawar #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemolishkanganaoffic