¡Sorpréndeme!

Kangana Controversy: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा उद्धव सरकार ने कुछ गलत नहीं किया

2020-09-11 3 Dailymotion

शिवसेना नेता संजय राउत की मानें तो कंगना रनोट के साथ उनका मामला खत्म हो गया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा, "मैंने कभी कंगना रनोट को धमकी नहीं दी। मैंने बस मुंबई को पीओके से लिंक करने पर गुस्सा जताया था. बीएमसी ने उनके खिलाफ जो एक्शन लिया है, उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मेरे लिए मामला खत्म हो गया है. मुंबई में रहने के लिए कंगना का स्वागत है. #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemolishkanganaoffice