महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद को लेकर करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा, मैं हिन्दुस्तानी हूं और कंगना रनौत का भाई हूं. मैं महाराष्ट्र सरकार से कहना चाहता हूं कि दाऊद की संपत्ति भी तोड़ दो. अगर शिवसेना वाले आपमें शर्म है तो कंगना से माफी मांग लो, तब मामला खत्म हो जाएगा.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas