Bulletin Special: बढ़ती लापरवाही और असफल वैक्सीन, क्या कोरोना को नजरअंदाज करने से महामारी चली जाएगी?
2020-09-10 106 Dailymotion
कोरोना का कहर पूरे देश में जारी हैं। लेकिन लापरवाही दिन बदिन बढ़ती जा रही है। अनलॉक के साथ कोरोना का खतरा बढ़ा है लेकिन कोरोना के बारे में कम ही बातें होती हैं। क्या कोरोना को इतना नज़रअंदाज करने से हम जीत जाएंगे। इसी पर देखिए रिपोर्ट।