¡Sorpréndeme!

डॉ. भीमराम अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर ने किया यह कारनामा

2020-09-10 99 Dailymotion

डॉ. भीमराम अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर ने किया यह कारनामा
#lockdown #coronavirus #dr bhim rao ambedkar aspatal #Doctor #karnama
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने कूल्हे की हड्डी के सफल प्रत्यारोपण में पाई सफलता। जिलाचिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकोहाबाद निवासी 42 वर्षीय सूर्यकांत 2 वर्ष से कूल्हे की हड्डी में दर्द से परेशान थे और कई जगह अपना इलाज करा चुके थे लेकिन उन्हें कोई आराम नही मिला। सभी जगह उनको कूल्हे का प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। चूंकि ये ऑपरेशन सिर्फ मेडिकल कॉलेज या सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में ही संभव है और काभी महंगा भी है इसलिये मरीज सूर्यकांत यह ऑपरेशन कराने ने सक्षम नही थे इसबात की जानकारी जब उनको हुई तो उन्होंने उनका ऑपरेशन करने का बीड़ा उठाया और जिलाचिकित्सालय में ही सीमित संसाधनों के बीच जटिल कूल्हे के प्रत्यारोपण का ऑपरेशन के इतिहास रच दिया। उन्होंने बताया कि मरीज को अब दर्द से राहत मिल चुकी है और वो पूरी तरह स्वस्थ है।