¡Sorpréndeme!

विवाह से तीन महीने पहले युवती ने खुद को मारी गोली, यह है पूरा मामला

2020-09-10 14 Dailymotion

विवाह से तीन महीने पहले युवती ने खुद को मारी गोली, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #corona #yuvati #khudkomarigoli #police
फर्रुखाबाद विवाह के लगभग तीन माह पूर्व ही बैंक कैशियर की पुत्री नें खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी पुलिस नें पड़ताल शुरू कर दी
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दीनदयाल बाग निवासी पूर्व सैनिक सत्यवीर सिंह चौहान वर्तमान में मेरापुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है उनका इकलौता पुत्र हरदीप सिंह चौहान आगरा में सेना में तैनात है सत्यवीर की 27 वर्षीय पुत्री काजल नें बीटीसी किया था उसका विवाह फतेहगढ़ भोलेपुर इंदिरानगर कालोनी से तय हो गयी थी गोद भराई आदि रश्में भी हो चुकी थी उसका दिसम्बर में विवाह होना था काजल की माँ रत्नेश नें बताया कि लड़के वाले जल्दी शादी करने की बात कह रहे थे