¡Sorpréndeme!

रिश्वत लेते फिर सुर्खियों में आया आरटीओ विभाग, महिला कर्मचारी का वीडियो वायरल

2020-09-10 7 Dailymotion

अलीगढ़ का आरटीओ विभाग एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। आरटीओ विभाग में बिना रिश्वत और बिना दलाल के किसी काम को करवा पाना मुमकिन नहीं है। यही कारण है यहां आरटीओ के दरवाजे से लेकर आरटीओ के अफसरों की कुर्सियों तक पर दलालों की पकड़ मजबूत दिखाई देती है। यही कारण है आम जनता बिना रिश्वत दिए अपना काम नहीं करवा पाती। अगर दलालों से बच भी गये तो फिर कर्मचारी भी किसी भी आवेदक को बिना रिश्वत लिए नहीं जाने देते यही कारण है हर रोज किसी ना किसी आवेदक के साथ आरटीओ कर्मचारी की नौकझौक दिखाई देती नजर आती है।