¡Sorpréndeme!

Lakh Take Ki Baat : शिवसेना ने लिया बुल्‍डोजर वाला बदला, क्‍या BMC भरेगी हर्जाना?

2020-09-10 12 Dailymotion

बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्‍वीर है. वर्षों के सपनों पर बुल्‍डोजर चलाया गया. कंगना रनौत के घर में तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्‍याल नहीं रखा गया. मात्र 24 घंटे का नोटिस देकर बीएमसी ने शिवसेना के इशारे पर कंगना रनौत के सालों की मेहनत से तैयार की गई इमारत में तोड़फोड़ की, जिससे पूरा देश उबल उठा है. सवाल उठता है कि क्‍या बीएमसी को इसके लिए हर्जाना भरना होगा.
#KanganaRanaut #BMC #BMC #NewsNation