बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्वीर है. कंगना रनौत के वर्षों के सपनों पर बुल्डोजर चलाया गया. तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्याल नहीं रखा गया. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, शिवसेना अगर दाऊद का मकान नहीं तोड़ सकती है तो कंगना का मकान क्यों गिराया? शिवसेना को बदला लेना था, इसलिए कंगना का दफ्तर तोड़ा गया. शिवसेना पूरे देश में बदनाम हो गई है. हम कंगना के साथ खड़े हैं. जिस अधिकारी ने दफ्तर तोड़ा है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ये लोग दाऊद से डरते हैं, इसलिए उसका घर नहीं तोड़ रहे हैं, लेकिन कंगना से नहीं डरते हैं. शिवसेना कंगना के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही है, जो सरासर गलत है. शिवसेना मुंबई का नाम पूरे देश में बदनाम कर रही है.#संजयराउतमाफी_मांगो #DeshKiBahas #KanganaRanaut #BMC #NewsNation