भारतीय सेना ने दिवंगत गनर भूपेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने उत्तरी कश्मीर में 05 सितंबर 2020 को सर्वोच्च बलिदान दिया। उच्च रैंक के अधिकारियों ने गर्वित राष्ट्र की ओर से बहादुर सैनिक को श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय गनर भूपेन्द्र, पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के विरोध में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक अग्रिम पोस्ट से खुद की जवाबी कार्रवाई में शहीद हो गए थे।