पूर्व एसीपी मुंबई धनराज वंजारी ने कहा कि बाबा साहेब के लिखे हुए संविधान के मुताबिक ये देश सबका है और हर कोई हर जगह जा सकता है. गृहमंत्री ने जो बात कही है उसका भी कुछ आधार है छोटी-मोटी बातों का कोई जायजा नहीं होता कि वो इन मुद्दों पर बात करें. नारकोटिक्स विभाग मुंबई में ड्रग रैकेट के मामले में जांच कर रहा है अगर कंगना का कोई लिंक होगा तो सामने आएगा.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas