¡Sorpréndeme!

बाइक मिस्त्री को गोली मार आरोपी हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी

2020-09-09 57 Dailymotion

बाइक मिस्त्री को गोली मार आरोपी हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
#lockdown #coronavirus #bikemistree #golimara #policejanchmejuti
दलित ग्रामीण की उसके घर भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जबकि परिजनों की तहरीर पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तहकीकात कर रही है।
थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम रशीदपुर निवासी 23 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र रक्षपाल वर्तमान में अंदाज कोल्ड स्टोरेज के सामने मकान बनाकर रह रहा था। नंदकिशोर बीती रात अपने घर पर था। उसी समय सीढियों पर चढ़ते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी।गोली चलने से चीखपुकार मच गयी।