¡Sorpréndeme!

12वीं के छात्र ने टीवी सीरियल देख रची साजिश, स्कूल में रख गया बम, गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

2020-09-08 729 Dailymotion

भिंड। मध्य प्रदेश भिंड के टीडीएस स्कूल में बम मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र ने स्कूल में बम रखने की साजिश एक टीवी सीरियल देखने के बाद रची थी। दरअसल, पांच सितंबर को भिंड जिले के मेहगांव में नेशनल हाईवे पर स्थित टीडीएस स्कूल में बम मिलने पर हड़कंप मच गया था। बम के साथ एक चिट्ठी में मिली थी। जिसमें सात अन्य स्कूलों में बम रखने का भी जिक्र किया था।