काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर जिले में लव मैरिज से नाराज पिता और भाई ने नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने से पहले हत्यारोपी वीडियो कॉल पर उनकी लोकेशन की जानकारी ले रहे थे। वीडियो कॉल करते-करते पिता-पुत्र ने उन्हें घर की ओर आता देखकर गोली मार दी। क्षेत्र में सरेराह हुई डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। तो वहीं, घटना के बाद एसपी सिटी राजेश भट्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि दोनों ने पांच महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था।