¡Sorpréndeme!

Khalnayak: पाकिस्तान का समंदर चीन की जेब के अंदर

2020-09-07 56 Dailymotion

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान का समंदर चीन को बेच दिया है. अब पाकिस्तानी समंदर पर चीन का कब्जा रहेगा. अगर इमरान खान जैसा ही पीएम हो तो पाकिस्तान को किसी दुश्मन की क्या जरूरत. इमरान खान कर्ज लेते हुए पाकिस्तान को कर्ज में डुबो दिया है. जिसके बाद अब पाक पीएम ने कराची का समंदर चीन को बेच दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी मछुआरों में रोजी-रोटी का संकट गहरा हो गया है. 
#Pakistan #China #PakistanSea #PakistanFisherman