¡Sorpréndeme!

सुशांत केस में जिसने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए, शिवसेना उनके पीछे पड़ गई : श्रेया नारायण

2020-09-07 10 Dailymotion

कंगना बनाम संजय राउत विवाद में अभिनेत्री श्रेया नारायण ने कहा, शिवसेना अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है. जनता जब इन्हें वोट देकर सत्‍ता में लाती है तो जनता की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सरकार की होती है. यहां तो उल्‍टे सरकार में बैठे लोग धमकी दे रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं. इन लोगों ने उन सभी पर लांछन लगाया, जिसने सुशांत केस में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए. आपके विधायक ने कंगना रनौत को धमकी दी है कि महिला शिवसेना को तुम्हारे पीछे छोड़ दिया जाएगा और फिर जो होगा उसकी जिम्मेदार तुम होगी. क्‍या ऐसी होती है सरकार?#संजय_राउत_माफी_मांगो #DeshKiBahas #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut