कंगना बनाम संजय राउत विवाद में शिवसेना नेता विक्रम सिंह ने कहा, कंगना रनौत झूठ बोल रही है. हमारी जांच तो सुशांत सिंह राजपूत केस में भी सही चल रही थी. कंगना ने पहले मुंबई पुलिस की तारीफ की थी. हमारी सुरक्षा एजेंसियां क्या झक मार रही थीं जो केंद्र से सुरक्षा ली गई. ये कहना सही है कि जिस थाली में खाए उसी में छेद करें, मुंबई को पीओके बताए तो क्या यह सही है.#संजय_राउत_माफी_मांगो #DeshKiBahas #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut