बकरी चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर दी तालीबानी सजा
#lockdown #coronavirus #gramin #talibanisaza #bakrichor
दरअस्ल ये पूरा मामला जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इन दिनो घर के पास बंधी बकरी चोरी की कई वारदातें अंजाम पा चुकी थी। जिसको लेकर ग्रामीण काफी रोष में थे। ग्रामीणों ने बकरी चोर को सबक सिखाने का मन बना रखा था। बीती रात जैसे ही बकरी चोर गांव में पहुंचा ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। कुछ ही समय में उसे पकड़कर ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर उसकी जमकर पिटाई किया। जिसकी सूचना ग्रामीणों में से ही किसी ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।