¡Sorpréndeme!

हाईवे पर चोर करते थे ऐसी घटना, पुलिस ने किया भांडाफोड़

2020-09-07 22 Dailymotion

हाईवे पर चोर करते थे ऐसी घटना, पुलिस ने किया भांडाफोड़
#lockdown #highway #tyres #batery #loot #giroh #bhandafod
बाराबंकी पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों के टायर और बैट्री लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने जनपद अयोध्या में दो घचनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। ये शातिर हाईवे किनारे सो रहे चालक और क्लीनर को निशाना बनाकर उन्हें कंटेनर में ही बंधक बना देते थे। इसके बाद नकदी, बैट्रा और कंटेनर के टायर लूटे लेते थे। बाराबंकी की रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने इन सभी लुटेरों को पकड़ा है। एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत पुलिस टीम को इस सफलता के लिए 50 हजार रुपए का नकद ईनाम भी दिया है।