भारत-चीन (India-china) सीमा पर चल रहे तनाव के बीच, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने तीसरी और अहम सड़क पर लगभाग काम पूरा हो चुका है.यह सड़क मनाली (Manali) को लेह-लद्दाख (Ladakh) से जोड़ेगी. इससे सेना (Army) के जवानों की आवाजाही और आसान हो जाएगी. इसे नीमो-पदम-दारचा के नाम से जाना जाएगा.
#Indiachinafaceoff #allweatherroute #Manalitoleh