मुरादाबाद। यूपी के मुरदाबाद में टीएमयू यूनिवर्सिटी के कोविड अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर जान देने वाले कांस्टेबल की आत्महत्या के प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच होगी। इसके लिए डीएम को पत्र लिखकर मांग की गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी कर इसकी जानकारी दी है। हॉस्पिटल में संक्रमित तीसरी आत्महत्या को लेकर टीएमयू प्रशासन को पुलिस प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।