¡Sorpréndeme!

Khabar Cut To Cut : चीन के खिलाफ अब सुपर-30 प्‍लान पर काम कर रहा भारत

2020-09-06 23 Dailymotion

चीन के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबल प्‍लान 30 पर काम कर रहे हैं. भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्‍तैदी और सटीक रणनीति से चीन की पीएलए बेदम हो चुकी है. आशंका है कि चीन अब बेचैन होकर नया मोर्चा खोल सकता है और अक्‍साई चीन की तरफ से वह भारत पर बढ़त बनाने की कोशिश कर सकता है. हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्‍तैदी से चीन के लिए यह आसान नहीं होगा.