¡Sorpréndeme!

चीन को चीन की ही भाषा में जवाब देना होगा : विनीत सिंह

2020-09-06 1 Dailymotion

क्या LAC पर ताज़ा तनाव भारत-चीन में युद्ध की आहट है? क्या युद्ध चाहता है ड्रैगन? LAC पर भारतीय सेना की क्या है नई रणनीति? इस मुद्दे पर दर्शक विवेक सिंह ने कहा, चीन अपनी विस्तारवादी नीति से बाज नहीं आने वाला. इसलिए हमारे पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है कि उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा.