क्या LAC पर ताज़ा तनाव भारत-चीन में युद्ध की आहट है? क्या युद्ध चाहता है ड्रैगन? LAC पर भारतीय सेना की क्या है नई रणनीति? इस मुद्दे पर सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल केके सिन्हा ने कहा, हमलोग बॉर्डर पर गोली भी खाते हैं और राजनीतिक दलों की गालियां भी खाते हैं. इस समय कुछ राजनीतिक दल टीवी चैनल पर बैठकर चीन की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता बोल रहे हैं कि दौलत बेग ओल्डी पर चीन का कब्जा है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas