सचिवालय बना गाय-भैंस के रहने का तबेला, सरकारी सम्पत्ति को किया जा रहा निजी काम में प्रयोग
2020-09-06 8 Dailymotion
ललितपुर के विकास खंड मड़ावरा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहाड़ी कला जहां एक ओर लोगों के पास रहने को घर नहीं है। वहीं दूसरी ओर सरकारी पैसे से बनी बिल्डिंग ग्रामीण सचिवालय को पालतू गाय-भैंस के रहने और चारा-भूसा रखने के लिए प्रयोग किया जा रहा है।