¡Sorpréndeme!

किसानों के प्रदर्शन के बाद राजस्व विभाग में खराब फसलों का किया निरीक्षण

2020-09-05 4 Dailymotion

2 दिन पूर्व सुवासरा तहसील परिसर में हुए हंगामे के बाद में राजस्व विभाग का अमला जागा और खेतों पर जाकर फसलों का सर्वे शुरू कर दिया। आपको बता दें कि वर्तमान में पीला रोग व ईल्ली के प्रकोप के कारण फसलें नष्ट होने की कगार पर है। बहुत सी फसलें नष्ट भी हो चुकी है। लगभग 50 से 60% फसलें अभी तक नष्ट हो चुकी हैं जिसे लेकर सुवासरा तहसील के ग्राम पंचायत गुराडिया विजय और रुगनाथपुरा के किसानो के सात पटवारी ने फसलों का सर्वे किया।