मारपीट सीसीटीवी में कैद सहारनपुर के सदर थाना इलाके के हसनपुर चुंगी के पास नाली विवाद को लेकर दो दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गली के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसा और मारपीट हो रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।