¡Sorpréndeme!

पुलिस का खुलासा- चचेरी बहन ने की थी मासूमों की हत्या

2020-09-05 11 Dailymotion

रायबरेली-- चचेरे भाई बहन की अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा। मानसिक तनाव के चलते चचेरी बहन ने ही वारदात को दिया था अंजाम। आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर जबकि बच्चे की धारदार हथियार से की हत्या। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी किया बरामद। लालगंज कोतवाली क्षेत्र कुडवल में बीती 3 सितंबर को मिले थे चचेरे भाई बहन के कंकाल और शव।