¡Sorpréndeme!

योगी सरकार में गाय के नाम पर बड़ा घोटाला

2020-09-05 7 Dailymotion

उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के कलान तहसील क्षेत्र के गांव नौगवां मुबारिकपुर गौशाला में गायों के लिए लाखों रुपए योगी सरकार ने खर्च कर दिए। मगर अचरज की बात यह है कि गौशाला में 50 गायों की क्षमता रिकॉर्ड मौके पर मौजूद 15 से 20 गौशाला में तो नहीं दिखी गाय। पर हां शाहजहांपुर जनपद के तहसील कलान क्षेत्र के खेतों में फसल चरती गली मोहल्लों से लेकर सड़कों तक गाय जरूर घूमती नजर आ जाएंगी।