¡Sorpréndeme!

ताइवान ने मार गिराया चीन का Su-35 फाइटर जेट

2020-09-04 98 Dailymotion

ताइवान और चीन के बीच जारी तनाव के बीच ताइवान द्वारा चीन के एक फाइटर विमान को मार गिराने की खबर आ रही है. हालांकि चीन और ताइवान में से किसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. कुछ टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने अपने एयर स्‍पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है. इसे गिराने के लिए ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान के राष्ट्रपति ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है.
#Taiwan # ChinaFighterSukhoi35 #China