¡Sorpréndeme!

लखनऊ: योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं थाना बीकेटी के दबंग दरोगा एसआई

2020-09-04 1 Dailymotion

लखनऊ थाना बीकेटी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई कला में देखने को मिली पुलिस की शर्मसार करतूत। जहां पर दलित परिवार रहता है, थाना बीकेटी में दबंग एसआई रमेश चंद जाकर उस दलित के घर में रात को 12:00 बजे बिना किसी शिकायत पत्र के उसके घर का दरवाजा तोड़ते चार पांच पुलिसकर्मी। कहते हैं हम बीकेटी में तैनात हैं जो हम चाहेंगे वही करेंगे। तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं थाना बीकेटी में दबंग दरोगा एसआई रमेश चंद्र। लवकुश पुत्र रामखेलावन ने बीकेटी में तैनात दरोगा रमेश चंद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए इनका कहना यह है हमारे खिलाफ कोई शिकायत पत्र नहीं है ना तो हम कुछ कुछ गलत काम किए हैं रमेश चंद दरोगा वर्दी की रौब दिखाकर हम लोगो को डराते- धमकाते हैं किसी के कहने पर रात में हमारे घर पर आते हैं नशे में इनका दरवाजा तोड़ देते हैं बल्ली से और फिर बोलते हैं सुबह 10:00 बजे थाने पर आ जाना देख लूंगा तुमको। पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार लगाई अब देखना यह है की अधिकारी इन दरोगा जी के ऊपर क्या कार्येवाहि करते है या इसी तरीके से दलित परिवार को परेशान किया जाएगा।