भारत के खिलाफ पाकिस्तानी साजिशों के तार कहां-कहां जुड़े हैं, उसका एक-एक चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. पाकिस्तानी शासकों को यह अच्छी तरह समझ में आ गया है कि भारत से सीधी टक्कर में उसका वजूद मिट जाएगा. इसी कारण कुछ समय से इमरान खान और उनके शागिर्द सोशल मीडिया के सहारे एंटी इंडिया सेंटीमेंट को हवा दे रहे थे. अब ऐसी साजिशों के खिलाफ फेसबुक ने बड़ी कार्रवाई की है.