¡Sorpréndeme!

दबंगों ने पुलिस से मिली भगत कर गरीब के मकान की भरी नींव खुदवाई

2020-09-03 8 Dailymotion

फर्रुखाबाद। गरीब अपने कच्चे मकान को गिरवाकर कर बनवा रहा था। पक्का मकान बनाने से दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत से रोका। दबंगों से सांठगांठ कर पुलिस ने गरीब की मौके पर पहुंचकर नींव उखडबवाई। पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार। एसपी को थानाध्यक्ष ने किया गुमराह। थानाध्यक्ष ने जमीन दूसरे की एसपी को बताकर किया गुमराह। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गंग तारा गांव का मामला।