¡Sorpréndeme!

आप सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर जातिवादी राजनीति का आरोप

2020-09-02 2 Dailymotion

आप सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा की योगी सरकार ने आज दसवीं एफ आई वार करवा दी है। उनका कहना है कि मुकदमे क्यो हो रहे है मैंने सवाल उठाया कि योगी जी आप ठाकुरों के नेता हो काम करे। पर ब्राह्मणों के साथ दलितों के साथ अत्याचार न हो। और ये सवाल बीजेपी के विधायकों ने सवाल उठाया है। इसके लिए हमने सर्वे करवाया तो सर्वे में आया कि 63 प्रतिशत लोगो ने माना कि सूबे में ठाकुरों की सरकार है। आज यूपी में बच्चा बच्चा यही कह रहा है जो हम कह रहे है। बजरंग बली की जाति बताने वाले योगी जी हमसे कहते है कि जातिगत सर्वे क्यो करवा रहे है संजय सिंह। ये सर्वे हमने करवाया है पुलिस जो जांच करना चाहे जहा बुलाना चाहते है बुला लीजिए। सर्वे बन्द कर दिया गया एक्यूमेंट जब्त कर लिया गया संजय सिंह। योगी सरकार हमारा कार्यालय बन्द करवा दिया हैं। ये संजय सिंह का कहना है।