¡Sorpréndeme!

घाघरा ने मचाई ऐसी तबाही, लोग इस हाल में जीने को मजबूर

2020-09-02 32 Dailymotion

घाघरा ने मचाई ऐसी तबाही, लोग इस हाल में जीने को मजबूर
#lockdown #coronavirus 3tabahi #gramin #log #ghaghranadi #tabahi
यूपी में घाघरा नदी ने ऐसी तबाही मचाई की चारो तरफ पानी ही पानी हो गया। जिसका नजारा ख़बर बलिया जनपद के बांसडीह तहसील क्षेत्र के खेवसर गांव में बाढ़ का कहर देखने को मिला।जहाँ गांव के निचले हिस्से में बसे लोगों के घरों तक पानी पानी हो गया है । पशुओं का चारा रखे गए खोप के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया हैं। और एक युवक चौकी लेट कर अपना गुजारा करता नजर आ रहा हैं। बाढ़ के पानी से घिरे चौकी लेटे हुए यह युवक हैं। और चारो तरफ पानी ही पानी हैं। सड़को पर पानी होने से लोग मज़बूरी में पानी से होकर आना जाना पड़ रहा हैं। यहां पर अभीतक कोई सरकारी मुलाजिम निचले हिस्से में रहने वाले लोगो को देखने तक नही आया। और सरकार दावा कर रही है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही हैं। लेकिन सरकारी दावा खोखला नजर आ रहा हैं।