¡Sorpréndeme!

सुवासरा: कांटिया के बाबूलाल शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों की करा रहे पढाई

2020-09-02 9 Dailymotion

सुवासरा के कांटिया गांव में बाबुलाल राठोर सर एवं अपने स्टाफ द्वारा घर हमारा विद्यालय के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय गांव कांटिया में घर-घर जाकर बच्चों से संपर्क किया गया एवं बच्चों को गृह कार्य दिया गया और बच्चों को समझाया गया कि आप घर पर रहे सुरक्षित रहे और अपने परिवार में बडे़ भाई बहन पढ़ा लिखा हो तो उनके पास बैठकर अच्छे से पढ़ाई करें और किसी विषय में अगर कोई समस्या होतो हमें अवगत कराएं आपकी समस्याओं को सुना जाएगा और समस्या का हल किया जाएगा।