लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा मिल बेलरायां गेट के पास से मु0अ0सं0 201/20 धारा 2(ख) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 25000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त घनश्याम पुत्र टीकाराम निवासी तकियापुरवा थाना तिकुनिया जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट,आयुद्ध अधि0 बलवा आदि के 08 मुकदमें पंजीकृत है।