¡Sorpréndeme!

श्रीगणेश को कैसे करें बिदा, जानिए सरल विधि

2020-09-01 19 Dailymotion

गणेश हमारे घर में विराजित रहे और अब उनकी विदाई होगी। डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन या 10 दिन तक हम उन्हें प्रसन्न करने के हर प्रकार के जतन करते हैं। उन्हें हर प्रकार का भोग लगाते हैं। हर दिन हमने उनकी पूजन-अर्चन की। अब बारी है इस बात की कि हम उन्हें कैसी बिदाई देते हैं। परंपरानुसार कहा जाता है कि श्री गणेश को उसी तरह बिदा किया जाना चाहिए जैसे हमारे घर का सबसे प्रिय व्यक्ति जब यात्रा पर निकले तब हम उनके साथ व्यवहार करते हैं।


आइए जानें कैसे करें श्री गणेश को बिदा-

* सबसे पहले प्रतिदिन की जाने वाली आरती-पूजन-अर्चन करें।

* विशेष प्रसाद का भोग लगाएं।

* अब श्री गणेश के पवित्र मंत्रों से उनका स्वस्तिवाचन करें।