मथुरा- फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे फ़िके ईट पत्थर। जमकर फिकी कांच की बोतल व पत्थर। सड़क पर खोखा रखना बना विवाद की वजह। वाद विवाद में आमने सामने आए दो पक्ष। विवाद में घायल आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती। आधा घंटे तक काटा जमकर हंगामा ।कई लोग हुए चोटिल। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही में जुटी पुलिस। शहर कोतवाली इलाके के मछली फाटक की घटना।